बक्सर. जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जलवांसी गांव में छापेमारी कर विदेशी शराब बरामद की. पुलिस को यह कामयाबी गुरुवार को मिली. सूचना के बाद पुलिस फौरन जलवांसी गांव पहुंच गई और अमरेश यादव के घर के पास छापेमारी कर चिन्हित जगह पर तलाशी की. वहां मवेशियों के लिए रखे गए चारा के ढेर में छिपाकर रखी गयी 5.61 लीटर शराब बरामद की गयी. हालांकि आरोपी अमरेश यादव मौके से फरार हो गया. बरामद शराब में 8 पीएम ब्रांड की 27 पीस व इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 750 एमएल धारिता कके दो बोतल शामिल हैं. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उसे जल्द गिरफ्तार कर हावालात भेज दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

