बक्सर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने एवं मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु जिले के सभी प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेहंदी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम डीएम निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस एवं स्वीप कोषांग द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से उप विकास आयुक्त बक्सर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में बक्सर जिले के मतदाता प्रतिशत को 70% तक बढ़ाने और महिला मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है. प्रतिभागियों ने मेहंदी की आकर्षक डिजाइनों में लोकतंत्र, मतदान और जागरूकता से जुड़े संदेशों को उकेरकर मतदान को महापर्व के रूप में मनाने का संकल्प लिया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदान की तिथि एवं प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

