बक्सर. सेंट्रल जेल में मंगलवार को बंदियों का स्वास्थ्य जांच के लिए कैंप लगाया गया. जिसमें चिकित्सकों की टीम ने कुल 51 बंदियों का स्वास्थ्य जांच की. जांच के दौरान बंदियों के सामान्य बीमारियों के साथ-साथ गंभीर रोगों की भी जांच की गयी, ताकि समय रहते इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. स्वास्थ्य जांच टीम में डॉ. संजय कुमार, डॉ. दीनानाथ सिंह, डॉ. रितेश कुमार सिंह, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. रौशन कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

