नावानगर
. प्रखंड सभा कक्ष में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पहले प्रखंड प्रमुख अंकित कुमार ने फीता काटकर सभा कक्ष का उद्घाटन किया. इस नवनिर्मित सभा कक्ष को संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के नाम से समर्पित किया गया. बैठक में प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के जनप्रतिनिधियों, बीडीसी सदस्यों और विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक का संचालन बीडीओ मनोज कुमार द्वारा किया गया जबकि अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ने की. बैठक का उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में चल रही योजनाओं की समीक्षा, जनसमस्याओं का समाधान तथा आगामी प्रस्तावित विकास योजनाओं पर चर्चा किया गया. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, जल-नल योजना, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, मनरेगा एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. बैठक में पंचायतों द्वारा विकास हेतु अनेक नए प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए गए. जिनमें सामुदायिक भवन, सड़क मरम्मत, नाली निर्माण एवं पेयजल योजनाएं प्रमुख रहीं. साथ ही बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर बीडीसी सदस्यों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की संस्तुति भी की गयी. बैठक में चर्चा का केंद्र अंचल कार्यालय की अनियमितता, लापरवाही और भ्रष्टाचार रहा. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अंचल कार्यालय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि,अंचल कार्यालय मनमाने ढंग से कार्य कर रहा है. आम जनता द्वारा दिए गये आवेदन महीनों तक लंबित रहते हैं,आवेदनों के निष्पादन में घूसखोरी आम बात हो गयी है. जनता को मूलभूत सेवाओं के लिए भी चक्कर काटना पड़ता है. इस पर प्रखंड प्रमुख ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा, यदि दो दिनों के भीतर सभी लंबित समस्याओं का निष्पादन नहीं होता है, तो हम सभी जनप्रतिनिधि मिलकर अंचल कार्यालय का घेराव करेंगे और बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा. बैठक में सभी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है