बक्सर
. औद्योगिक क्षेत्र थाना के बड़कागांव में बाजार की जमीन को लेकर पहले से चल रहा विवाद बुधवार को गहरा गया. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और मारपीट के साथ ही गोलीबारी होने लगी. इसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की. हालांकि पुलिस गोलीबारी की घटना से इंकार कर रही है. औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2012 से बाजार की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है. इसी बीच दोनों पक्षों के बीच पंचायती से मामला सुलझाने का प्रयास हो रहा था. उसी दौरान गाली-गलौज होने से मामला तूल पकड़ लिया. जिसमें एक-दो व्यक्ति को चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है. जिसको लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

