23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के इटाढ़ी प्रखंड के बैंकुठपुर में खेत में मिली सरकारी दवा, लोग हैरान

एक तरफ लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में दवा का अभाव झेलना पड़ता है. वहीं इटाढ़ी प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बैंकुठपुर में धान के खेत से दो बॉक्स दवा मिली है.

बक्सर. एक तरफ लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में दवा का अभाव झेलना पड़ता है. वहीं इटाढ़ी प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बैंकुठपुर में धान के खेत से दो बॉक्स दवा मिली है. जिसे खेत घुमने गये किसान उठाकर घर लाए. पूरी सील पैक दवा देखकर ग्रामीण काफी हैरान है. एक तरफ लोगों को दवा नहीं मिल रही है, वहीं दूसरी ओर दवा खेतों में फेंकी गयी मिल रही है. सभी दवाएं सरकारी अस्पताल मे सप्लाइ की जाने वाली है. यह दवा खेत में कैसे पहुंची लोगों में इसके प्रति मंथन चल रहा है. जानकारी के अनुसार यह दवा आयरन की सीरप है. जिसकी एक्पायरी भी फिलहाल 2026 के पाचवें महीने में है. नदियों में आयी बाढ़ के कारण लोग अपने खेतों की ओर नहीं जा रहे थे. इस क्रम में सोमवार को बैंकुठपुर निवासी गोपाल जी उपाध्याय को यह दवा मिली है. उन्होंने बताया कि ठोरा नदी की ओर उनका खेत है. घुमने के लिए जब वे अपने खेत पर पहुंचे, तो यह दवा उन्हें प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ गरीबों को दवा अस्पतालों में नहीं मिल रही है. वहीं दूसरी ओर खेतों में इस तरह से पूरे पैकेट बहता मिल रहा है. यह तो उनके खेत में ठोरा नदी के किनारे उनके खेत में प्राप्त हुआ है. नदी में और भी पैकेट के बहने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है. इसकी प्रशासनिक स्तर से जांच की जानी चाहिए. वहीं इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ शिव कुुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आपके माध्यम से आया है. संबंधित क्षेत्र के चिकित्सा पदाधिकारी से जानकारी ली जा रही है. इसके आद आवश्यक कदम उठाया जायेगा. यह दवा कैसे खेत में नदी के किनारे पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel