13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहां पर स्वच्छता होती है, वहीं पर ईश्वर का निवास होता है : डीएम

स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान अंतर्गत समापन समारोह-सह- स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया.

बक्सर. स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान अंतर्गत समापन समारोह-सह- स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम डॉ विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी, डीआरडीए निदेशक अरविंद कुमार, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया. डीएम डॉ विद्यानंद सिंह ने कहां कि स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम का आयोजन 17 सितंबर से दो अक्तूबर चलाया गया था. इस अभियान में बच्चों की खास भूमिका होती है. वही कहा कि जहां स्वच्छता होता है, वहीं ईश्वर क्या निवास होता है. इसलिए हम सभी को स्वच्छता जरूरी इसमें हम सभी का भागीदारी जरूर होना चाहिए. जिला समन्वयक प्रदीप कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि स्वच्छता ओडीएफ प्लस के प्रति जन आंदोलन के रूप में स्वच्छता को बढ़ावा देना, नागरिकों संस्थानों और प्रशासन के सभी स्तरों की भागीदारी सुनिश्चित करना, संपूर्ण स्वच्छता के स्थायित्व की दिशा में सामूहिक प्रयास करना. स्वच्छता ही सेवा-2025 अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के प्रमुख पाच स्तंभ है. सार्वजनिक स्थलों की सफाई, स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन कर स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण एच सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ दिलाना. स्वच्छ एवं हरित उत्सवों का आयोजन, जिसके अंतर्गत पूजा एवं उत्सवों को प्लास्टिक मुक्त एवं शून्य अपशिष्ट आयोजन बनाने पर बल प्रदान करना. स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता के लिए अभियानों का संचालन एवं नागरिक सहभागिता सुनिश्चित करना. इस समारोह में अभियान दौरान एवं योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी/पदाधिकारी को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले में सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरणं पांडे, चौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, ब्रहमपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनू कुमार, प्रखंड समन्वयक राजपुर आलोक कुमार, प्रखंड समन्वयक सिमरी अशोक कुमार, प्रखंड समन्वयक चौगाईं राकेश कुमार, स्वच्छता सुपरवाइजर सदर प्रखंड के अर्जुनपुर पंचायत बबलू राम, नवानगर प्रखंड के सिकरौल पंचायत संतोष कुमार, सदर प्रखंड के छोटका नुआवं पंचायत के धर्मेन्द्र कुमार सिंह, इटाडी प्रखंड के हरपुर जलवासी पंचायत के रवि रंजन शुक्ला, तो वहीं सिमरी प्रखंड के सिमरी पंचायत के मुखिया राजकुमारी देवी समेत अन्य लोगों को किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel