बक्सर
. उतर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाले गंगा पर बने पुराना वीर कुंवर सिंह सेतु से एक लड़की ने पानी में छलांग लगा दी. पुल से गुजर रहे राहगीर जबतक कुछ समझते उससे पहले ही वह गंगा के अथाह पानी में लापता हो गई. सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और मौके पर लावारिश हालत में पड़े एक जोड़ी चप्पल व एक की पैड मोबाइल को बरामद कर ली. इस संबंध में गंगा ब्रिज थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि यात्रियों की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा चप्पल व मोबाइल बरामद किया गया है. परंतु लड़की के बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है. वही सदर अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार शांडिल्य ने बताया कि चप्पल व मोबाइल की बरामदगी हुई है, परंतु लड़की को छलांग लगाते हुए किसी के देखने की पुष्टि नहीं हो रही है. वैसे स्थानीय गोताखोरों की टीम द्वारा खोजने का प्रयास किया गया, परंतु वे असफल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है