9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: तीसरी बार खतरे के निशान से महज 32 सेंटीमीटर नीचे बह रही गंगा. निचले इलाके में घुसा गंगा का पानी

जिले में तीसरी बार गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. दो सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से लगातार गंगा का पानी तेजी बढ़ रहा है.

बक्सर. जिले में तीसरी बार गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. दो सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से लगातार गंगा का पानी तेजी बढ़ रहा है. गत चौबीस घंटे में 60 सेंटीमीटर की वृद्धि गंगा के जलस्तर में दर्ज की गयी है. सोमवार की दोपहर 12 बजे तक गंगा का जलस्तर 59.88मीटर दर्ज किया गया था जो शाम छह बजे तक 60 मीटर दर्ज किया गया. लिहाजा बक्सर में गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल से मात्र 32 सेंटीमीटर नीचे है. जबकि जिले में गंगा का जलस्तर की चेतावनी स्तर 59.320 मीटर है. जबकि खतरा का निशान 60.320 मीटर है. लिहाजा खतरे के निशान से कुछ सेंटीमीटर नीचे बह रही गंगा की जलस्तर से गंगा के निचले इलाके के लोग लोगों में भय व्याप्त हो गया है. बक्सर शहर के रामरेखा घाट, नाथ बाबा मंदिर, सिद्धनाथ घाट समेत अन्य सभी गंगा घाटों की सीढ़िया गंगा के पानी में डूब गया है. रामरेखा घाट स्थित विवाह मंडप भवन में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है. जबकि शहर के छूमंतर गली में गंग का पानी प्रवेश कर गया है. इस दौरान सदर एसडीओ ने गंगा के तटीय इलाकों के लोगों से कहा कि सभी तटबंध सुरक्षित हैं. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. वही दूसरी ओर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर के कार्यपालक अभियंता कन्हैया कुमार ने कहा कि दियरा इलाकों के विभिन्न तटबंधों पर जगह-जगह तैनात सुरक्षा गार्डों को चौकस रहने का निर्देश जारी किया गया है. बतादें पानी बढ़ने के कारण नैनीजोर, सिमरी व चक्की इलाके में अधिकांश किसानों की सब्जी की खेती पानी में डूब गए हैं. बाढ़ नियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि जारी है. ऐसे में गंगा के तटीय इलाके में रहने वाले लोगों के बीच एक बार फिर बाढ़ की संभावना मंडराने लगी है.हालांकि बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि प्रयागराज और वाराणसी में भी गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है. लिहाजा गंगा के जलस्तर में अभी एक दो रोज वृद्धि जारी रहेगा. उधर प्रयागराज के यमुना नदी में तेजी से पानी बढ़ रहा है. वही बारिश होने के कारण ओखला बराज में भी पानी का जलस्तर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर दियरा इलाके में बांध पर चौकसी बढ़ा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel