बक्सर. जिले के महिला जेल में जन शिक्षण संस्थान द्वारा व्यवसायिक केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को किया गया. उद्धाटन करते हुए संस्थान के फाउंडर चेयरमैन निर्मल कुमार सिंह ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि रिहाई के बाद कौशल प्रशिक्षण उन्हें न केवल नया जीवन शुरू करने का अवसर देगा, बल्कि सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त करेगा. यहां से जब आप घर लौटे तो व्यवसाय शुरू कंरे. उन्होंने महिलाओं के विकास के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही कई योजनाओं से अवगत कराया. कारा अधीक्षक महिला जेल बक्सर बबीता ने कहा कि जेल का उद्देश्य पुनर्वास भी है. जिसमें कौशल विकास एक महत्वपूर्ण कड़ी है. उन्होंने कहा कौशल प्रशिक्षण महिला कैदियों को समाज की मुख्यधारा में वापस लाने और एक सम्मानित व उत्पादक जीवन जीने में मदद करता है. जो न केवल उनके लिए बल्कि पूरे समाज के लिए महत्वपूर्ण है. जन शिक्षण संस्थान बक्सर के निदेशक मधु सिंह ने कहा कि बक्सर जेल में हम ऐसे प्रशिक्षण के कार्यक्रम आगे भी जारी रखने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि बाहर आने के बाद जीविका से जुड़े, स्वयं सहायता समूह बनाए एवं रोजगार से जुड़े. कारा उपाधीक्षक रिंकी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कैदियों के प्रशिक्षणोपरांत जीवन को समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की बात कही. उद्घाटन कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार, कुमार अविनाश, अनिल एवं अनूप कुमार श्रीवास्तव के साथ जेएसएस मुख्य कार्यालय की अनुदेशिका बिंदु देवी, श्रुति श्रीवास्तव एवं जिले के अन्य केंद्रों से गीता देवी, अन्नू पांडेय, रौनक प्रवीण, वीना सिंह उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

