बक्सर . सिकरौल थाना क्षेत्र के भदार गांव के पास नहर पर हुए लूटकांड का पुलिस ने राजफाश कर दिया है. जिले के कोरानसराय स्थित एसबीआई शाखा में तैनात कर्मी संजय कुमार के साथ यह घटना गत 08 जुलाई को हुई थी. जिसमें पीड़ित कर्मी के बयान पर सिकरौल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हुआ. गिरफ्तार होने वालों में भदार निवासी उपेन्द्र यादव का पुत्र चंदन कुमार, देवेन्द्र यादव का पुत्र दीपक कुमार व शिवनारायण यादव का पुत्र रूपेश कुमार के अलावा बगेन गोला थाना क्षेत्र के बरूहा निवासी विरेन्द्र साह का पुत्र सोमनाथ कुमार शामिल हैं. इनके पास से लूटे गए टैब व मोबाइल के अलावा घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, तीन कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया है. समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय कक्ष में गुरुवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी मुख्यालय डीएसपी पंकज कुमार ने दी. बरामद सामानों के साथ गिरफ्तार अपराधियों को पेश करते हुए डीएसपी ने कांड के सफल उद्भेदन का दावा किया. उन्होंने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान शुभम आर्य द्वारा डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. टीम द्वारा 3 सितंबर को लूट का मोबाइल बेचते तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया. छानबीन में पता चला कि उक्त मोबाइल बैंककर्मी संजय कुमार का है. तीनों की तलाशी के बाद उनके पास से हथियार व कारतूस वगैरह की बरामदगी हुई. पूछताछ में उनके द्वारा लूट कांड में खुद की संलिप्तता स्वीकार करने के बाद उनकी निशान लूटा गया टैब भदार पोखरा से तलाशी कर बरामद किया गया. फिर उनकी निशानदेही पर घटना में संलिप्त चौथे आरोपी को 02 जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया गया. एसआईटी टीम में डुमरांव अंचल निरीक्षक श्रीनाथ कुमार, सिकरौल थानाध्यक्ष रिकेश कुमार सिंह, सिकरौल थाना में तैनात पुअनि मिंटू कुमार व डीआईयू टीम के पुअनि चंदन कुमार के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

