11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: बाढ़ के चपेट में आया महाजी डेरा, प्रशासन से मिली चार नौका

चक्की प्रखंड के जवहीं पंचायत की महाजी डेरा गांव के वार्ड नंबर छह एवं सात में दोबारा बाढ़ के पानी दस्तक दे दिया है

चक्की

. चक्की प्रखंड के जवहीं पंचायत की महाजी डेरा गांव के वार्ड नंबर छह एवं सात में दोबारा बाढ़ के पानी दस्तक दे दिया है. बिते तीन चार दिनों से लगातार हो रहे गंगा के जलस्तर में वृद्धि से महाजी डेरा फिर से पुनः बाढ़ के चपेट में आ गया है. लोगों ने बताया कि बाढ़ का पानी एकाएक बस्ती को अपने आगोश में ले लिया है. शुक्रवार कि दोपहर तक बस्ती सहित अन्य आने-जाने वाले रास्ता भी बंद हो गया है. समाजसेवी विश्वामित्र यादव ने बताया की बस्ती के बाहर दो दिनों से बाढ़ का पानी लगा है. हालांकि उन्होंने बताया कि गुरुवार तक बस्ती में पानी प्रवेश नहीं किया था. वही, शुक्रवार कि सुबह से बस्ती के कुछ घरों में पानी प्रवेश कर गया है. उनके द्वारा बताया गया कि यदि इसी तरह गंगा के पानी में बेतहाशा वृद्धि होते रहा तो जल्द ही बस्ती के सभी घरों में पानी भर जाएगा.

महाजी डेरा का बंद हुआ रास्ता:

महाजी डेरा आने-जाने वाला रोड पर पानी चढ़ने के कारण रास्ता बंद हो गया है. लोगों ने बताया कि रोड पर करीब चार से पांच फीट पानी लग गया है. पानी में तेज धार होने के कारण आवागमन बाधित हो गया. लेकिन जान हथेली पर रखकर लोग आ जा रहें हैं? कारण दुसरा कोई उपाय नहीं है. वहीं, बस्ती के आस पास गहरे पानी लग गया है, जिससे लोगों के दैनिक कार्य भी अब प्रभावित होने लगा है. महाजी डेरा के लोगों ने बताया कि अभी तक प्रशासन से कोई राहत नहीं मिला है. लोगों के मन में सता रहा डर:

लोगों ने बताया कि पिछले बार इसी जगह पर बाढ़ के पानी आने से एक युवक हादसे को का शिकार हो गया था. युवक पानी लागे रोड से पढ़ने के लिए सुबह-सुबह जा रहा था, तभी अचानक पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया, जिससे मौके पर ही उसकी डुबने से मौत हो गयी थी. जब हादसा हो गया तो प्रशासन की नींद खुली आनन-फानन में प्रशासन के द्वारा नाव की व्यवस्था की गई. इसी पानी में लोग जैसे-तैसे अपना रोजमर्रा के चीज लेने के लिए आते जाते हैं. बिहारी यादव, गुप्तेश्वर यादव ने बताया कि पानी हेलकर बांध के पास दुकान पर सामान लेने आना जाना पड़ता है, या साग सब्जी भी लेने के लिए बांध के तरफ ही आना पड़ता है. ऐसे में यदि प्रशासन के द्वारा नाव उपलब्ध करा दिया जाता तो आने-जाने में काफी सहूलियत होती.

पानी में डुब गया पशुओं की चाराबबन यादव, सीताराम यादव, हरे राम यादव ने बताया कि हम लोगों का जैसे-तैसे काम चल जा रहा है. लेकिन पशुओं का सारा चारा डूब गया है. चारा डूबने के कारण बहुत समस्या हो गया है. हरा चारा तो सब डूब गया जो भूसा खिलाने के लिए रखा गया है वह भी बाढ़ के पानी में डूब रहा है. डूबने के कारण वह भी सड़ जाएगा. अगर इसी तरह पानी में वृद्धि होते रहा तो घर में रखे हुए अनाज भी डूब कर सड़ जायेगा जिसके कारण जीवन बेपटरी हो जाएगी. लोगों ने बताया कि जहरीले जीव जंतु से बहुत भए लग रहा है. सांप बिच्छू सहित अन्य जहरीले जीव जंतु घर में प्रवेश कर जा रहे हैं. कहीं कोई हादसे का शिकार ना हो जाए इसका डर हर समय बना रहता है.

प्रशासन से मिली चार नौकाचक्की अंचलाधिकारी श्रीमती संगीता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जवहीं महाजी डेरा पर प्रशासन की पौनी नजर है. महाजी डेरा में अंचल कार्यालय के टीमों के द्वारा लगातार जायजा लिया जा रहा है. किसी को कोई परेशानी न हो उसको ध्यान में रखते हुए वहां पर कार्य किया जा रहा है. प्रखंड प्रशासन के तरफ से महाजी डेरा गांव के लोगों के आने जाने के लिए शुक्रवार की शाम से चार नाव की व्यवस्था कर दी गई है, ताकि किसी को घर आने जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. आगे उन्होंने कहा कि महाजी डेरा के लोगों पर नजर रखी जा रही हैं. जिस तरह की जरूरत पड़ेगी उस तरह के लोगों को मदद की जाएगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel