बक्सर
. पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से वन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बड़े पैमाने पर पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है.विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 25-26 में कुल तीन लाख 11 हजार 700 पौधे लगाए जाएंगे.यह योजना न केवल क्षेत्र की हरित आवरण को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी, बल्कि जलवायु परिवर्तन से निपटने, मिट्टी के कटाव को रोकने और जैव विविधता के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.वन विभाग के रेंजर सुरेश कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न वन क्षेत्र, ग्रामीण इलाकों, स्कूल परिसरों, सड़क किनारों, नदी-नालों के किनारे और सरकारी भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा.इस अभियान के लिए विभाग ने विभिन्न किस्मों के पौधों की पहचान कर ली है, जिनमें फलदार, छायादार और पर्यावरणीय दृष्टि से उपयोगी प्रजातियाँ शामिल हैं.इसमें आम, अमरूद, शीशम, सागौन, नीम, आंवला, पीपल, बरगद और अन्य स्थानीय प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे. विभागीय सूत्रों को माने तो जुलाई से अगस्त तक मानसून सीजन में व्यापक स्तर पर रोपण का कार्य प्रारंभ किया जाता है. विभाग ने विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, पंचायतों, स्कूलों और आम लोगों को इस अभियान में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया है, ताकि पौधारोपण के साथ-साथ पौधों का संरक्षण और संवर्धन भी सुनिश्चित किया जा सके. यह योजना सरकार की हरित भारत अभियान और पर्यावरण संरक्षण की प्राथमिकताओं के अनुरूप है.पौधारोपण अभियान से न केवल वातावरण शुद्ध होगा, बल्कि पशु-पक्षियों के लिए आवास भी विकसित होगा.इससे इकोसिस्टम को स्थायित्व मिलेगा और लोगों को स्वच्छ वायु और बेहतर पर्यावरण का लाभ मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

