11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: नया भोजपुर थाना परिसर में जब्त 5,612 लीटर विदेशी शराब को किया गया नष्ट

नया भोजपुर थाना परिसर में गुरुवार को विभिन्न कांडों में जब्त किये गए शराब को विनष्ट किया गया.

डुमरांव . नया भोजपुर थाना परिसर में गुरुवार को विभिन्न कांडों में जब्त किये गए शराब को विनष्ट किया गया. थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 5,612.94 लीटर जब्त विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया. विनष्टीकरण गुरुवार को थाना परिसर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में जेसीबी के माध्यम से किया गया. इस दौरान अंचल कार्यालय के कर्मी बतौर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे और संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी की. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शराब विशेष अभियान व विभिन्न जगहों से पकड़े गए हैं. उन्होंने बताया कि सात कांडों से मामला संबंधित थी, जिनके कांड संख्या क्रमशः 17/25, 18/25, 52/25, 33/25, 38/25, 39/24 और 42/25 हैं. इन मामलों में कड़ी करवाई करते हुए पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी गई विदेशी शराब बरामद की गई थी. चौसा चेकपोस्ट पर जुगाड़ गाड़ी के तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन गिरफ्तार चौसा : यादव मोड़ मुफ्फसिल थाना के पास चौसा – गाजीपुर अंतराज्यीय मार्ग पर इनदिनों उत्पाद विभाग की टीम काफी चौकस दिख रही है. उत्तर प्रदेश से राज्य में प्रवेश करने वाली वहनों की जाँच के दौरान गुरुवार को यूपी से शराब तस्करी कर बिहार ला रहे शराब तस्करों के मंसूबे पर उत्पाद पुलिस ने पानी फेर दिया. उत्पाद पुलिस द्वारा चौसा चेक पोस्ट पर एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक जुगाड़ गाड़ी को जांच के दौरान जब्त किया, जिसमें गुप्त तहखाना बनाकर शराब की बड़ी खेप छिपाकर ले जाई जा रही थी. जुगाड़ गाड़ी पर सवार तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान उक्त गाड़ी के भीतर तहखाना होने का संदेह हुआ. जिसके डाला के नीचे बने तहखाने से 124 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. जुगाड़ गाड़ी पर सवार गोलू कुमार और गौरव कुमार, ग्राम – दीघा मखदुमपुर, थाना-दीघा, जिला – पटना तथा दीपक कुमार, ग्राम – कसमर पहलेजा, थाना- पहलेजा घाट, जिला- छपरा(सारण) को गिरफ्तार के कोर्ट भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel