बक्सर. उतर प्रदेश को जोड़ने वाले गंगा पुल स्थित वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गयी. जबकि कार ड्राइवर फरार हो गया. मद्य निषेध पुलिस टीम को यह सफलता रविवार की आधी रात को मिली. एक्साइज इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी के नेतृत्व में उक्त चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. उसी समय उतर प्रदेश की सीमा से एक फोर्ड एंडेवर कार पहुंची. जिसे रोककर तलाशी ली गयी, तो उसमें से विभिन्न ब्रांडों की 57 कॉर्टन विदेशी शराब बरामद हुई. बरामद शराब की कुल मात्रा 499.92 लीटर है. जिसकी कीमत तकरीबन 6 लाख है. इसकी पुष्टि करते हुए मद्य निषेध अधीक्षक अशरफ जमाल शराब के साथ फोर्ड एंडेवर (यूपी 16 एआर 5386) कार को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वही कार चालक पीछे खड़ी गाड़ियों की आड़ लेकर मौके से फरार होने वाले ड्राइवर की पहचान की जा रही है. हालांकि रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

