चक्की
. थाना क्षेत्र के भरियार गांव में रविवार की देर शाम दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर मारपीट एवं झगड़ा हो गई. मारपीट के दौरान 8 से 10 राउंड हवाई फायरिंग भी करने की पीड़ित पक्ष ने लगाई आरोप पुलिस कर रही जांच. थाना प्रभारी संजय पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि भरियार गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. जिसमें पांच महिलाएं घायल है. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया. पीड़िता पक्ष के सुशीला देवी, पति प्रताप बिन, सुनीता देवी, पति गंगा बिन, नेहा देवी, पति श्रीराम बिन चर्मिला देवी, पति विजय बिन ने चमचम पांडे उर्फ संजीव कुमार पांडे पिता स्वर्गीय प्रताप नारायण पांडे को नेम्ड अभियुक्त बनाते हुए थाने में लिखित आवेदन एफआइआर के लिए दी है कि चमचम पांडे और उसके साथी कृष्ण बिहारी तिवारी, रामानुज तिवारी, मुन्ना तिवारी, किरण तिवारी, श्रीभगवान तिवारी, त्रिलोकी तिवारी ने मेरे दरवाजे पर आकर गाली, गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इस दौरान हमारे फूस की घर में वो लोग आग भी लगा दिये. घर में रखे बक्से से पैसा भी वो लोग निकाल कर भाग गए. इसका विरोध करने पर वो लोग महिलाओं के साथ भी झगड़ा-झंझट की और महिलाओं की कपड़ा भी फाड़ दिए. स्थानीय लोगों के जुटने पर वो लोग फायरिंग करते हुए भाग गए. थाना प्रभारी ने बताया कि इस दौरान स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि वहां पहुंचकर सभी घायल महिलाएं को अस्पताल लाया गया. सभी घायलों को अस्पताल में इलाज कराया गया. पीड़ित पक्ष से लिखित आवेदन एफआइआर करने के लिए दिया गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि फायरिंग हुई हैं कि नहीं इसकी जांच चल रही है क्योंकि घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं किया गया है. वहीं उसके घर में आग उन लोगों के द्वारा लगाया गया है कि नहीं इसकी भी पुलिस जांच कर रही है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही रही है. जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा. दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है