बक्सर .
पुलिसिया के खौफ से बेखौफ नशे के सौदागर अपना पांव पसार चुके हैं. इसका भंडाफोड़ अलग-अलग दो मामलों में करोड़ों रुपये की हेरोइन के साथ पांच तस्करों की हुई गिरफ्तारी के बाद हुआ. उनके पास से हेरोइन के अलावा कार व पैकिंग के सामान बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार होने वालों में कोरानसराय थाना क्षेत्र के रानीबाग गांव निवासी ललन यादव का पुत्र पिंटू यादव उर्फ विवेक यादव के अलावा उमेश राय के अलावा डुमरांव दक्षिण टोला निवासी स्व.गया राय के पुत्र उमेश राय, उनका पुत्र राजेश कुमार राय उर्फ गोलू राय, डुमरांव थाना क्षेत्र के एकौनी गांव निवासी जितेन्द्र उपाध्याय का पुत्र नारायण उपाध्याय व नारायण उपाध्याय की पत्नी कंचन देवी शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी विभिन्न जगहों से हुई. समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय के एसपी कक्ष में सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पहला मामला डुमरांव थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला से जुड़ा है. एक दिन पूर्व 7 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि गोलू राय और उमेश राय हेरोइन की बिक्री कर रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआईटी का गठन कर त्वरित कार्रवाई की हिदायत दी गई. निर्देश के बाद एसआईटी फौरन एक्शन में आ गई और रिश्ते में पिता-पुत्र उमेश राय व उसका पुत्र राजेश उर्फ गोलू को दबोच लिया गया. तलाशी में उनके पास से 73 पुड़िया में पैकिंग 5.5 ग्राम हेरोइन, 8500 रुपये नगद बरामद किए गए. फिर पूछताछ के बाद मिले सुराग के आधार पर एकौनी में छापेमारी की गई. पुलिस को देखते ही आरोपी नारायण उपाध्याय अपनी लक्जरी कार से भागने का प्रयास किए. लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. हिरासत में लेने के बाद नारायण उपाध्याय के मकान की तलाशी ली गई तो एक कमरे में छिपाकर रखी गई पॉलिथिन में 2.256 किलोग्राम हेरोइन के साथ पैकिंग की सामग्रियों पॉलिथिन, दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू व दो चाकू ज्ब्त किए गए. इसके अलावा 50 ग्राम हेरोइन कार से भी मिला. तस्करी के इस धंधे में संलिप्त उनकी पत्नी कंचन देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद नशीले पदार्थ का अनुमानित मूल्य करीब 2.50 करोड़ रुपये बताया गया. इस मामले में बरामद कुल 2.311 ग्राम हेरोइन, एक कार, 8500 रुपये नगद, दो चाकू, दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक मोबाइल व 108 ग्राम पॉलिथिन जब्त कर पुलिस ने चारों आरोपितों को जेल भेज दी. दूसरे मामले में 20 लाख के हेरोइन बरामददूसरा मामला कोरानसराय थाना क्षेत्र का है. जिसमें केसठ नहर रोड स्थित एक चिमनी भट्ठा के पास से पिंटू यादव उर्फ विवेक यादव को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 4.30 लाख रुपये नगद के अलावा तकरीबन 20 लाख मूल्य के 229.1 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. वही 100 पीस रबड़ बैंड, 100 पीस उजला रंग का छोटा प्लास्टिक व महंगा एंड्रायड मोबाइल बरामद हुए.पिंटू का तस्करी के धंधा से है पुराना नाताडुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि पिंटू यादव का नशे के कारोबार से पुराना नता रहा है. उसके खिलाफ कोरानसराय थाना में तीन कांड दर्ज हैं. जिसमें दो एनडीपीएस एवं एक आर्म्स एक्ट का मामला है. जबकि सिकरौल थाना में एनडीपीएस का एक मामला दर्ज हैं. इस कामयाबी में डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार के अलावा डुमरांव अंचल निरीक्षक श्रीनाथ कुमार, डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा व कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार के अलावा दोनों थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के जवानों के साथ डीआईयू टीम की भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

