राजपुर.
थाना क्षेत्र के देवढ़िया गांव के महादलित बस्ती में परमानंद राम के घर पाली गयी पांच बकरियों को कुत्ते ने काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परमानंद राम का अपने ही किसी पड़ोसी के साथ जमीन को लेकर विगत दो दिन पूर्व विवाद हुआ था. मामला शांत होने के बाद सोमवार के दिन परिवार के सभी सदस्य आंबेडकर जयंती के समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. देर शाम उनके घर में सुनसान होने पर किसी शरारती तत्वों ने कुत्ते को घुसा दिया. जिसने बड़े बेरहमी के साथ बकरियों को काटकर मौत के घाट उतार दिया. परिवार के सदस्य घंटों बाद वापस लौटे तो बकरियों को मरा देख अवाक रह गए. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि आर्थिक तंगहाली को दूर करने के लिए बकरियों को पाला है. थाने को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है