डुमरांव: नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलहरी गांव में नवविवाहिता की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के आधार में ससुर के साथ ही सास को भी शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि नया भोजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत चिलहरी गांव में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद परिस्थितियों में बिते बुधवार की मौत हो गयी थी. इस मामले में पुलिस को दिए गए आवेदन में जिले के मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के कुल्हड़िया गांव निवासी महमूद अंसारी, पिता बादशाह अंसारी ने बताया कि उसने अपनी बेटी अमीना खातून की शादी पिछले साल चिलहरी के अफरोज अंसारी उर्फ मनु अंसारी पिता कमालुद्दीन अंसारी के साथ की थी. शादी के बाद से ही उसकी पुत्री को उसका पति अफरोज अंसारी, ससुर कलामुद्दीन अंसारी, सास नजमा खातून और दो ननद दहेज के लिए परेशान करते थे. पिता ने बताया कि मैंने अपनी क्षमता अनुसार अपनी बेटी को सारा सामान देकर विदा किया इसके बावजूद भी नामजद सभी मिलकर बेटी को प्रताड़ित करने लगे. मेरी बेटी इस प्रताड़ना की जानकारी मुझे दी तो हमने पुनः मोटर साइकिल के लिए एक लाख दस हजार रुपया तथा अन्य घरेलू सामान खरीद कर दिया. कुछ दिन बाद उपरोक्त नामित लोगो द्वारा पुनः अफरोज अंसारी को विदेश भेजने हेतू अस्सी हजार रुपया की मांग करने लगे. रुपया नगद देने के लिए मैंने मना कर दिया तो उपरोक्त नामजद मेरी बेटी को जान मारने की धमकी देने लगे. बुधवार को मेरे दामाद अफरोज ने विदेश से अचानक फोन किया और जानकारी दी कि आमना ने फांसी लगा ली है. पुलिस को दिए गए आवेदन में पिता ने दावा किया कि उपरोक्त सभी लोगों ने मिलकर साजिश के तहत उसकी हत्या दहेज के लोभ में कर दी गई है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है