नावानगर. सोनवर्षा थाना के स्थानीय गांव में नाली विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गया. मारपीट को लेकर राज कुमार बिंद और राहुल बिंद द्वारा एक दूसरे पर इल्जाम लगाते हुए सोनवर्षा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि बहते नाली से दीवाल में सीलन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया. एक पक्ष के राज कुमार बिंद द्वारा सात लोगों पर तथा राहुल बिंद द्वारा सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

