बक्सर
. जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के संबंध में विमर्श किया गया. साथ ही बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 अन्तर्गत गांव को खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व सहित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित विभिन्न सुविधाओं एवं वर्तमान स्थिति का आकलन निर्धारित प्रक्रिया के द्वारा किया जाना है. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) – द्वितीय चरण के विभिन्न मापदंडों पर ग्राम का राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग की जानी है. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में नागरिकों का फीडबैक प्राप्त किया जाना है. अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाना आवश्यक है. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला समन्वयक स्वच्छ भारत (ग्रामीण) को निर्देश दिया गया कि महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 पर आधारित दीवार लेखन/चित्रण कराएं. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण -2025 का ग्राम पंचायत स्तर पर में प्रचार प्रसार गतिविधियां यथा ई-रिक्शा से माइकिंग आदि संचालित कराएं. जिससे आम नागरिकों एवं समुदाय में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 के प्रति जागरुकता बढ सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

