बक्सर. कुआंनुमा चैंबर से विद्युत मोटर निकालने के दौरान दम घुटने से तीन किसान बेहोश हो गये. जिन्हें उपचार के लिए तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें से एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. यह हादसा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में रविवार की सुबह हुआ. घटना के बाद महदह गांव में मातम पसर गया. 54 वर्षीय मृतक जय प्रकाश कुशवाहा उसी गांव का निवासी है. अन्य पीड़ितों में अजय कुशवाहा (35) और जसवंत कुशवाहा (40) शामिल है. जिनका इलाज चल रहा था. ग्रामीणों की माने तो बोरिंग से सिंचाई के लिए वर्षों से बेकार पड़े कुआं में विद्युत मोटर रखा गया था. मोटर में खराबी के चलते उसे बाहर निकालने हेतु जय प्रकाश कुशवाहा घुसे थे. उसी समय वे बेहोश हो गये. यह देख उन्हें बाहर निकालने हेतु अन्य दो व्यक्ति चेंबर में उतरे तो उनकी भी तबीयत बिगड़ गयी और वे भी बेहोश हो गये. इसके बाद तुरंत तीनों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने जयप्रकाश को मृत घोषित कर दिया. इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना से अवगत हुई. इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभू भगत ने बताया कि प्रथम द्रष्टया मामला जहरीली गैस से दम घुटने का लग रहा है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना की असलियत सामने आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

