राजपुर. थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में बीते शनिवार सुबह हुई गोलीबारी में घायल 35 वर्षीय पूजन सिंह अभी भी जीवन एवं मौत से जूझ रहा है. जिसका इलाज वाराणसी में चल रहा था. ऑपरेशन के सफलता के बाद वह वापस अपने घर आ गया है जो अभी बोलने में असमर्थ है. इसे देखने के लिए पास पड़ोस के लिए लोग भी पहुंच रहे हैं. घरवालों ने रोते हुए कहा कि इसके छोटे-छोटे बच्चे हैं. इन बच्चों की परवरिश कौन करेगा. उस दिन की विभत्स घटना को याद करते हुए लोग फफक पड़ते हैं. लोगों ने बताया कि यह किसी को उम्मीद नहीं थी. पूजन बहुत ही मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था जो अपने परिवार की आर्थिक तंगहाली को दूर करने के लिए स्वयं ट्रैक्टर चलाकर दिन-रात मेहनत कर अपने बेटे बेटियों को पढ़ा रहा था. इस गोली कांड में हुए शिकार के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. नरसंहार की तरह हुए गोली कांड में पूजन सिंह व मंटू सिंह गंभीर रूप से घायल थे. जिसमें मंटू को अपना एक पैर गंवाना पड़ गया है. जिसका पैर डॉक्टर ने काट दिया है.यह अभी वाराणसी में ही है. इस घटना के बाद से लोगों में अभी भी भय एवं आक्रोश का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है