डुमरांव
बिहार राज्य डिग्री महाविद्यालय शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी महासंघ (फैक्नेब) के आह्वान पर स्थानीय सुमित्रा महिला महाविद्यालय डुमरांव द्वारा राज्य सरकार के उपेक्षा पूर्ण नीति के खिलाफ कला बिला लगाकर धरना महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शोभा सिंह एवं शिक्षक प्रतिनिधि डॉ प्रमोद सिंह के सक्रिय सहभागिता से गुरुवार को संपन्न हुआ. राज्य सरकार शिक्षकों के प्रति भेदभाव पूर्ण वार्ताव तथा भर्त्सना करते हुए कहां की एक तरफ जहां पूरे देश के शिक्षक, शिक्षक दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ बिहार के शिक्षक भूख से तड़प रहे हैं. संपूर्ण भारत में एक बिहार ही ऐसा राज्य हैं जहां शिक्षकों के प्रति सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. शिक्षकों ने अपने वक्तव्य में यहां तक कहा कि यदि चुनाव के पूर्व उनकी मांगों को सरकार पूरा नहीं करती है, तो शिक्षक बाध्य होकर आगमी विधानसभा चुनाव में विरोध करने पर हमलोग मजबूर होंगे. इस अवसर पर प्रो. शैलेंद्र कुमार, डॉ, दिनेश सिंह यादव, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुभाष चंद्रशेखर, सुश्री अमृता कुमारी, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ अंबिका सिंह, प्रो. श्रीकांत सिंह, प्रो. मीरा सिंह, प्रो. शंभू नाथ शिवेंद्र, डॉ मणिकांत कुमार, डॉ संजय कुमार, प्रो. अर्चना, प्रो. उर्मिला सिंह के साथ राजेंद्र सिंह, अभय कुमार, लाल कुमार, अंकुर चौबे मनीष गिरी, पवन कुमार सिंह, कुसुम सिंह, ललन राय, मीना देवी, अभिषेक कुमार, जवाहर सिंह, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

