24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: अनुपस्थित अधिकारियों से मांगा जायेगा स्पष्टीकरण

प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बीससूत्री की पहली बैठक हुई.

केसठ. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बीससूत्री की पहली बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रकांत तिवारी ने किया. जबकि बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा,राशन वितरण,कृषि,बिजली, पीएचईडी समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. प्रखंड स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा हुई . इसके अलावा अधिकारियों को समय पर लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिया गया.बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है. उन्होंने योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर देते हुए कहा कि जनहित से जुड़ी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.बैठक के अंत में जनप्रतिनिधियों ने भी योजनाओं से जुड़ी जमीनी हकीकत को साझा किया और कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.वही बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में अनुपस्थित प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी. मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष कमलेश गुप्ता,बीईओ राजेश राम,बीसीओ राजीव कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार,एमओ आरती कुमारी, रिंकु सिंह,सत्येंद्र पासवान, किरण देवी ,धनजी पासवान ,सच्चिदानंद शर्मा, अमरजीत पासवान ,सौम्या सिन्हा, श्वेता कुमारी ,सुनील कुमार ,वकील सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel