डुमरांव
. अनुमंडल स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) कार्यालय में रविवार को एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने की, जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन और रात्रि गश्ती को तेज करने पर विशेष जोर दिया गया. लगभग तीन घंटे तक चली इस बैठक में अनुमंडल क्षेत्र में हुई आपराधिक घटनाओं, लूट, हत्या और अन्य अपराधों की समीक्षा की गयी. एसडीपीओ ने प्रत्येक थानेदार से उनके क्षेत्र में घटित अपराधों की विस्तृत जानकारी ली और अब तक की गई प्रशासनिक कार्रवाई पर चर्चा की. उन्होंने अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने और चिन्हित संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान एसडीपीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी थाना क्षेत्र में वे औचक निरीक्षण के दौरान कोई अधिकारी ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.इसके अलावा, उन्होंने लंबित आपराधिक मामलों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए और कहा कि पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए पुलिस को पूरी तत्परता से काम करना होगा. शराबबंदी कानून के कड़ाई से पालन को लेकर भी एसडीपीओ ने सख्त रुख अपनाया. उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि शराब माफियाओं और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी हर हाल में सुनिश्चित की जाए. साथ ही, शराब तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा. बैठक में एसडीपीओ ने रात्रि गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाने, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने और स्थानीय स्तर पर मुखबिर तंत्र को मजबूत करने की बात कही. उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और अपराधियों पर लगातार दबाव बनाए रखने का निर्देश दिया, ताकि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. इस क्राइम मीटिंग में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे और उन्होंने एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया. एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने अंत में सभी पुलिस पदाधिकारियों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी जिम्मेदारी और निष्पक्षता के साथ कार्य करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

