बक्सर
. भीम समग्र सेवा अभियान के तहत बक्सर प्रखंड अन्तर्गत दलसागर पंचायत में विशेष विकास शिविर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रभारी डीएम अनुपम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रभारी डीएम अनुपम सिंह ने कहा कि यह बहुत हर्ष की बात है कि बाबा साहब के जंयती के उपलक्ष्य में विशेष शिविर का आयोजन दलसागर गांव में किया गया है. यह शिविर प्रत्येक प्रखंड में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए 19 अप्रैल से बुधवार और शुक्रवार को आयोजित किया जायेगा. शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ सभी को मिल सकें. अभी यह पाया गया है कि बहुत सारे ऐसे परिवार हैं जिनको जानकारी के अभाव में सरकार के द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. कोई व्यक्ति यह नहीं कह पाए की हमें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है. यह शिविर सरकार आपके द्वार की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है. ताकि कोई किसी योजना से वंचित नहीं रह पाए. अगर आपको किसी योजना का लाभ नहीं मिला है तो शिविर से पहले विकास मित्र व पंचायत सचिव के माध्यम से आवेदन देते हुए पंजी में नाम दर्ज करा दें. यह कार्यक्रम पूरी तरह सरकारी कार्यक्रम है जिला कल्याण पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि विशेष शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही 22 विभाग के संचालित योजनाओं का जानकारी दिया जा रहा है. यह शिविर लगभग दो सो तीन माह तक चलेगा. यह शिविर में को पलान के तहत के तहत चलाया जायेगा.शिविर से दो-तीन दिन पूर्व शिविर के आस पास के लोगों को आमंत्रण पत्र दिया जाता है. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि जो आवेदन शिविर से पूर्व आवेदन लिया गया था. उसका निष्पादन करके शिविर में प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र पांडे, जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी विधानाथ पासवान, जिला आइसीडीएस रंजना कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग सूर्य प्रकाश सिंह, कार्यपालक अभियंता पिऐचइडी राहुल कुमार, पिऐचइडी जेइ मोजाहिदुल इस्लाम, दलसागर पंचायत मुखिया, उज्जवल कुमार, शिवकुमार, कमलेश पासवान, सदर प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी ममता कुमारी, पंचायत सेवक नंद किशोर, विनय कुमार राय, गोविंद पाठक, सुमन गुप्ता, प्रिंस कुमार सिंह शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है