9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: कार से 398.52 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर फरार

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के पटना बक्सर फोरलेन के चौकियां गांव के समीप विकास ढाबा के पास से एक कार से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है.

कृष्णाब्रह्म

. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के पटना बक्सर फोरलेन के चौकियां गांव के समीप विकास ढाबा के पास से एक कार से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. वहीं पुलिस को देखकर शराब तस्कर कार लेकर भागने का कोशिश करने लगा. जिसमें भागने के दौरान कार डिवाइडर से टकरा गयी. जिससे कार की दो टायर ब्लास्ट कर गया.

हालांकि शराब तस्कर कार को छोड़ कर फरार हो गया. वही इस मामला को लेकर स्थानीय थाना में गाड़ी मालिक के साथ अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. स्थानीय थाना में शुक्रवार को बरामद शराब के संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान डुमरांव डीएसपी आफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना बक्सर एन एच 922 के रास्ते शराब लदी एक कार बक्सर से आरा की ओर जा रही है. जिसको लेकर एक टीम गठित की गयी. जिसके बाद कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने टीम की अगुआई करते हुए चौकियां गांव के पास बाबा ढाबा के पास ब्लैक शीशा लगी कार को रुकने का इशारा किया तो कार चालक कार लेकर भागने लगा. जहां भागने के क्रम में कार डिवाडर से टकरा गयी. जिससे कार का दो टायर फट गया. वहीं मौका देख शराब तस्कर फरार हो गया. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो अंदर से 398.52 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. साथ हीं पुलिस ने कार को जप्त कर लिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज जांच कर रही है कि शराब किसका था कहाँ जा रही थी. वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नोनियापुरा गांव में शराब की बिक्री हो रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस ने मनु उर्फ बीरेन्द्र प्रसाद के घर पर छापेमारी की जहां से 19 टेट्रा पाकेट अंग्रेजी शराब बरामद की गई. पुलिस मौके से शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब तस्कर शराब तस्करी के मामले पूर्व में जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel