बक्सर
. विद्युत कार्यपालक अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह ने सभी दुर्गा पूजा समितियों को निर्देश जारी कर कहा है कि दुर्गा पूजा पंडालों को अनिवार्य रूप से लेना होगा अस्थायी बिजली कनेक्शन. नहीं तो उनके उपर कार्रवाई की जाएगी. वही शहर की तर्ज पर गांवों में भी दुर्गा पूजा पंडाल बनाये जाते हैं, जिससे दशहरा में बिजली की खपत बढ़ जाती है. अधिकांश दुर्गा पूजा पंडालों में टोका के सहारे बिजली का उपयोग किया जाता है. जिससे विभाग को लाखों रुपये की राजस्व का घाटा होता है. जिसे लेकर शासन प्रशासन काफी सख्त दिख रहा है.दुर्गा पूजा पंडालों में ऐसे ले सकते हैं अस्थाई कनेक्शन : दुर्गा पूजा पंडालों में अस्थायी विद्युत कनेक्शन के लिए विभाग द्वारा अलग-अलग भार के लिए अलग-अलग कनेक्शन निर्धारित किये गये हैं. कार्यपालक अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह ने जानकारी दिया कि अस्थाई कनेक्शन लेने के लिए अपने संबंधित सहायक अभियंता के पास आवेदन देकर अस्थाई कनेक्शन ले सकते हैं उसका बिल बनाकर दिया जाएगा, जिसे जमा करके ले सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

