12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन उपलब्ध कराने को ले डीटीओ ने की बैठक

आगामी विधानसभा चुनाव के सफल एवं सुचारु संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों शुरू कर दी गयी है.

बक्सर. आगामी विधानसभा चुनाव के सफल एवं सुचारु संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों शुरू कर दी गयी है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के विभिन्न वाहन मालिकों, एजेंसी प्रतिनिधियों और परिवहन विभाग के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान आवश्यक वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करना था, जिससे मतदान दलों, सुरक्षा बलों तथा निर्वाचन से जुड़ी अन्य जरूरी सेवाओं का समय पर आवागमन सुनिश्चित किया जा सकें. डीटीओ संजय कुमार ने बैठक में मौजूद वाहन मालिकों से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी का सहयोग आवश्यक है.उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पर्याप्त संख्या में वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें वाहन मालिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टियों, सेक्टर ऑफिसरों, मतदान सामग्रियों तथा सुरक्षा बलों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित एवं समयबद्ध तरीके से पहुंचाना होता है.इसके लिए जिले में विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की जरूरत पड़ेगी, जिनमें बस, मिनी बस,जीप, टाटा मैजिक, ट्रक आदि शामिल हैं. बैठक के दौरान वाहन मालिकों ने भी प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे आवश्यकतानुसार अपने वाहनों को चुनाव कार्य के लिए उपलब्ध करायेंगे. हालांकि कुछ वाहन मालिकों ने वाहन क्षति, बीमा और किराया भुगतान को लेकर अपनी चिंताएं भी व्यक्त कीं. इस पर डीटीओ ने कहा कि सभी वाहनों का बीमा, किराया और आवश्यकतानुसार मरम्मत आदि की समुचित व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दर पर ही किराया भुगतान किया जायेगा और इस संबंध में वाहन मालिकों को अग्रिम सूचना दे दी जायेगी. संजय कुमार ने कहा कि जिन वाहन मालिकों को चुनाव कार्य में लगाया जायेगा, उन्हें सभी नियमों की जानकारी दी जायेगी और एक प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया जायेगा, ताकि किसी प्रकार की भ्रम या असुविधा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel