डुमरांव.
नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-बक्सर फोरलेन पर शुक्रवार की अहले सुबह चंदा गांव के समीप हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रक चालक मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के निवासी मोहित कुमार उम्र करीब 22 वर्ष, पिता खेम सिंह के रूप में की गयी है. वह आरा के तरफ से स्क्रैप लदे ट्रक को लेकर उत्तर प्रदेश के तरफ जा रहा था. जैसे ही नया भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदा गांव के समीप फोरलेन पर पहुंचा तो उसके वाहन आगे चल रहे एक ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी. हादसा अहले सुबह करीब 5 बजे की बतायी जा रही है. जब ट्रक तेज रफ्तार में था और फोरलेन पर ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. अचानक ओवरटेक कर रहे वाहन में टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक मोहित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा भोजपुर थाना को दी गई. सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर बिना देर किए पहुंची. चंदा गांव के वार्ड सदस्य धनजी यादव व अन्य स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी मंगाकर ट्रक के केबिन को काटकर इसके बाद चालक का शव बाहर निकाला गया. नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भिजवाया जा रहा है. बताय गया कि मोहित की शादी अगले महीने होने वाली थी. शादी को लेकर घर में तैयारियां जोरों पर चल रही थीं एवं परिजन खुशी पूर्वक विवाह की तैयारी में लगे थे. लेकिन यह हादसा एक ही छड में सब कुछ खत्म कर दिया. जवान बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवारवालों में कोहराम मच गया है. सूचना मिलते गांव में भी मातमी सनाता फैल गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

