बक्सर
. जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग किया है. स्पष्टीकरण जिला के सरकारी विद्यालयों की सफाई कार्य में लगे हाउसकीपिंग एजेंसी को 40 लाख रुपए भुगतान करने के मामले को लेकर किया है. स्पष्टीकरण का जबाव डीइओ से 24 घंटे के अंदर मांगा गया है. डीईओ पर आरोप है कि सरकारी विद्यालयों की स्वच्छता व साफ-सफाई में लगी एजेंसी को अनियमितता की जांच के बीच में ही 40 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है. डीईओ द्वारा फर्स्ट आइडिया डिजिटल एप्लीकेशन प्राइवेट लिमिटेड को 31 जुलाई को एक साथ 40 लाख 1 हजार 622 रुपए भुगतान करने को लेकर स्पष्टीकरण किया गया है. इसको लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा पत्र जारी किया गया है. स्पष्टीकरण अपर समाहर्ता विभागीय जांच बक्सर के पत्र के आलोक एवं बिहार विधानसभा सदस्य डुमरांव अजीत कुमार सिंह के पत्र के आलोक में किया गया है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि बिहार विधानसभा सदस्य डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह द्वारा 20 अगस्त 2025 को जिला के नावानगर, डुमरांव एवं इटाढ़ी प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में हाउसकीपिंग कार्य के लिए चयनित एजेंसी फर्स्ट आइडिया डिजिटल एप्लीकेशन प्राइवेट लिमिटेड को 31 जुलाई को लगभग 40 लाख रुपए का भुगतान करने से संबंधित परिवार दायर किया गया है. जिसमें उल्लेख किया गया है कि आपके द्वारा जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में हाउसकीपिंग कार्य के लिए एजेंसियों के चयन में की गई अनियमितता की जांच की कार्रवाई के क्रम में ही निजी हित में लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से राशि का भुगतान किया गया है. हाउसकीपिंग कार्य के लिए एजेंसियों के चयन में अनियमित संबंधित प्राप्त परिवाद पत्र के आलोक में तीन सदस्यीय जांच दल द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया है. जिसमें फर्स्ट आइडिया डिजिटल एप्लीकेशन प्राइवेट लिमिटेड को प्रखंड नावानगर डुमरांव एवं इटाढ़ी के सरकारी विद्यालयों में हाउसकीपिंग कार्य के लिए आपके कार्यालय से 13 नवंबर 2023 द्वारा निर्गत आदेश नियमानुकूल प्रतीत नहीं होने का भी उल्लेख किया गया है. इसको ध्यान में रखते हुए फर्स्ट आइडिया डिजिटल एप्लीकेशन प्राइवेट लिमिटेड को राशि भुगतान के संबंध में 24 घंटे के अंदर स्पष्ट प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा दिया गया है. वही ज्ञात हो कि डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी के पास 20 अगस्त 2025 को हाउसकीपिंग एजेंसी की कार्य प्रणाली की जांच के दौरान भुगतान को लेकर परिवार पत्र दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि जिले के नावानगर डुमरांव एवं इतरी प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत फर्स्ट आइडिया हाउसकीपिंग प्राइवेट लिमिटेड की कार्यशैली के संबंध में जांच चल रही है. जिला पदाधिकारी बक्सर के पत्र के अनुसार हाउसकीपिंग फर्स्ट आइडिया स्पष्ट रूप से कार्य अनियमित में दोषी है. वस्तुस्थिति से स्पष्ट है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर द्वारा निजी हित में लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विद्यालय की साफ सफाई की संबंधित एजेंसी फर्स्ट एरिया डिजिटल एप्लीकेशन प्राइवेट लिमिटेड के कार्य में स्पष्ट अनियमितता के बावजूद बिना कार्य पूर्ण कारण एजेंसी को राशि का भुगतान कर दिया गया है. इसमें तत्काल जांच करते हुए दोषी अधिकारियों को विधि संवत कार्रवाई करने की अपील विधायक ने किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

