9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: केंद्रीय विद्यालय को आवंटित नये भवन का डीएम ने की उद्घाटन

केन्द्रीय विद्यालय, बक्सर के वर्ग 06 से 10 तक की कक्षा भवन का डीएम अंशुल अग्रवाल ने सोमवार को फीता काटकर उद्घाटन किया.

बक्सर.

केन्द्रीय विद्यालय, बक्सर के वर्ग 06 से 10 तक की कक्षा भवन का डीएम अंशुल अग्रवाल ने सोमवार को फीता काटकर उद्घाटन किया. केन्द्रीय विद्यालय की छात्राओं ने डीएम का स्वागत की. डीएम द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया. डीएम ने कहा कि छात्र छात्राओं के हित में प्रशासन के विभिन्न इकाइयों के बीच समन्वय के पश्चात केन्द्रीय विद्यालय को भवन उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि जीवन में समस्याएं आती रहती है.समस्या से कभी भी घबराना नहीं चाहिए बल्कि समस्या से डटकर सामाना करना चाहिए. सकारात्मक मनोभाव से प्रयास किया जाय तो हर समस्या का समाधान संभव है. डीएम ने छात्र छात्राओं को कठिन परिश्रम कर अपने माता- पिता, जिले एवं राज्य का मान बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया.डीएम के निदेश पर एमपी हाइस्कूल, बक्सर के अहिल्या भवन के 08 कमरों को केन्द्रीय विद्यालय, बक्सर की वर्ग 06 से 10 तक की कक्षाओं के संचालन हेतु आवंटित किए गए हैं.इस भवन में लगभग 250 विद्यार्थियों के साथ केन्द्रीय विद्यालय, बक्सर की माध्यमिक कक्षाएं संचालित की जायेगी.

केन्द्रीय विद्यालय में लाइब्रेरी एवं कंप्यूटर लैब विकसित किया जा रहा है.बच्चों की सुरक्षा हेतु प्रथम तल की रेलिंग के ऊपर अतिरिक्त रॉड लगाई गई हैं.प्रार्थना सभा के आयोजन हेतु स्टेज का निर्माण कराया गया है.पीने के स्वच्छ पानी हेतु 50 लीटर क्षमता वाला RO वाटर फिल्टर लगाई गई है.बालकों एवं एक बालिकाओं के लिए अलग अलग शौचालय बनाए गए हैं. इसके अतिरिक्त खेल मैदान में मिट्टी की भराई एवं समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है.अनाधिकृत प्रवेश को रोकने हेतु भवन की पिछली दीवारों पर कंटीले तार लगाए गए हैं.प्राचार्या केन्द्रीय विद्यालय बक्सर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर शामिल रहे.ोो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel