बक्सर.
कारा एवं सुधार विभाग के महानिरीक्षक के निदेश पर बुधवार को महिला मंडल कारा में बंदियों के शिकायत निवारण हेतु बंदी दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें डीएम अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस कप्तान शुभम आर्य द्वारा बंदियों की समस्या की सुनवाई कर निदान का भरोसा दिलाया गया. इस क्रम में कतिपय बंदियों द्वारा अपने एवं बच्चों के इलाज के लिए कारा में चिकित्सा शिविर आयोजित कर शिशु रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार की व्यवस्था कराने की गुहार लगायी गयी. जिसके संदर्भ में डीएम द्वारा असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से वहां विशेष कैम्प लगवाकर बंदियों का स्वास्थ्य जांच करने की हिदातय दी गयी. सजावार महिला बंदियों द्वारा गृह जिला जेल में स्थानान्तरित करने की फरियाद पर डीएम द्वारा कारा अधीक्षक को बिहार कारा हस्तक नियमावली 2012 के अनुसार कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया. कारा में बंद 90 वर्षीय एक दिव्यांग सजावार महिला बंदी द्वारा अपने गृह जिला रोहतास (सासाराम) में स्थानान्तरण करने हेतु अनुरोध किया गया. बंदी दरबार के आयोजन से प्रसन्न महिला बंदियों ने डीएम के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर सिविल सर्जन के अलावा भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी व सेंट्रल जेल के वृत्ताधीक्षक उपस्थित थे.बक्सर में तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस पटना. राज्य के दक्षिण और पश्चिमी हिस्से में कुछ एक जगहों पर उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है. आइएमडी पटना का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन में राज्य के अधिकतर क्षेत्र में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक तापमान में वृद्धि हो सकती है. आइएमडी की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राज्यभर में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज किया गया है. इसके अलावा खगड़िया में उच्चतम तापमान 38 डिग्री , शेखपुरा और बांका में उच्चतम तापमान 37 डिग्री पार कर गया है. मंगलवार की तुलना में बुधवार को राज्यभर में उच्चतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है