बक्सर
. मुख्य चुनाव आयोग के निर्देश पर शुक्रवार को बक्सर प्रखंड परिसर स्थित इवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण करने जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य पहुंचे थे. निरीक्षण के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के दिशा-निर्देश के आलोक में द्वय अधिकारियों ने वेयर हाउस की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिए. वेयर हाउस में लगे हुए सीसीटीवी व अग्निशमन यंत्रों की क्रियाशीलता की जांच की. साथ ही वेयर हाउस में साफ-सफाई एवं बिजली संचालन आदि हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दी. निरीक्षण के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

