सिमरी
. मुंडन संस्कार में पिकअप वाहन पर डीजे बांध कर अश्लील गाना बजाने के आरोप में डीजे संचालक व वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है. बता दें कि विगत दिनों पुलिस महानिदेशक द्वारा पत्र जारी कर अश्लील गाना बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है.इसके बावजूद इलाका में डीजे सिस्टम से अश्लील गीत बजाए जा रहे है.मुंडन संस्कार में केशोपुर कालिका राय के बगीचा के समीप से तिलकराय के हाता पुलिस ने अश्लील गाना बजाने के आरोप में डीजे सिस्टम व डीजे लदी वाहन को जब्त की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पवन यादव वाहन चालक व सूर्यदेव यादव डीजे संचालक के विरूद्ध सुसंगत धारा की तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.पुलिस की इस कार्रवाई के बाद डीजे संचालकों में हडकंप मचा हुआ है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने इस बाबत बताया की अश्लील गीत बजाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है