14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरेका में पीएनएम की पहली बैठक संपन्न, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

हरनौत सडिमका परिसर में स्थित प्रशासनिक भवन के मीटिंग हॉल में वर्ष 2025 का प्रथम स्यायी वार्तातंत्र (पीएनएम) मंगलवार को संपन्न हुआ.

बिहारशरीफ. हरनौत सडिमका परिसर में स्थित प्रशासनिक भवन के मीटिंग हॉल में वर्ष 2025 का प्रथम स्यायी वार्तातंत्र (पीएनएम) मंगलवार को संपन्न हुआ. जिसकी अध्यक्षता सडिमका के मुख्य कारखाना प्रबंधक आरआर प्रताप जबकि संचालन सहायक कार्मिक संजीव कुमार त्रिवेदी ने किया. बैठक में हरेका के अफसर और इसीआरइयू के यूनियन के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें कारखाने के विकास, कर्मचारियों के हित और कार्यस्थल से जुड़ी समस्याओं पर बात की गई, ताकि कारखाना का संचालन और कर्मचारियों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके. वहीं इस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लायज यूनियन (इसीआरइयू) के अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि संघ के द्वारा कारखाना के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं भंडारण से संबंधित समस्याओं को रखा गया. जिसमें वर्क स्टडी, पलामू एक्सप्रेस का हरनौत स्टेशन पर ठहराव में परिवर्तन, ससमय कर्मियों का प्रोमोशन, एमएसीपी का लाभ एवं वरियता सूची का प्रकाशन, सेफ्टी शू, डिजिटल आईडी, सीयूजी सीम व कैंटिन से संबंधित, कारखाना एवं कॉलोनी में स्वच्छ पानी की व्यवस्था, पार्क का सौंदर्यीकरण, ओपन जीम, चुनाव का टीए, सभी कर्मचारियों का अगामी जनवरी महीने का वेतन समाहित करने हेतु, हेल्थ यूनिट को सब डिविजनल अस्पताल में परिवर्तन, हेल्थ यूनिट को बिहारशरीफ के किसी निजी अस्पताल से टाइएफ करने, खेल का आयोजन जनवरी माह में शुभारंभ कराने आदि मामलों पर अफसर के साथ तार्किक चर्चा हुई. साथ ही पूर्व लंबित मामलों पर भी बहस हुई. कहा कारखाना एवं कर्मचारियों के हित में रखकर निष्पादन किया जाये. जिसको लेकर मुख्य कारखाना प्रबंधक ने अविलंब समाधान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान का अफ़सर की ओर से उप मुख्य यांत्रिक अभियंता अशोक कुमार, उप मुख्य भंडार प्रबंधक, सहायक वित्त सलाहकार, सहायक कार्य प्रबंधक-ii व मंडल चिकित्सका पदाधिकारी जबकि संघ की ओर से सचिव विपिन बिहारी पंडित, कोषाध्यक्ष मंटु कुमार, ज्वाइंट सेक्रेटरी रवि रंजन, कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र, धनजी, दिलीप, अर्चना, संजीव, नंदेलाल, चितरंजन, मधु समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel