बक्सर. महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर में महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद् के अध्यक्ष सह-प्राचार्य प्रो कृष्णा कान्त सिंह के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि नबंवर माह के प्रथम सप्ताह में विभिन्न खेलों जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, बालीबाल, खो-खो, वुशु, 100मी की रेस, 200मी की रेस, 400 मी की रेस, बैडमिंटन, जैवलिन थ्रो, कब्बड्डी, बास्केटबॉल गोला फेंक आदि का आयोजन महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय क्रीड़ा महोत्सव 2025 के तहत आयोजित किया जायेगा. जिसमें प्रतिभागी खिलाड़ी महाविद्यालय के वर्तमान अध्ययनरत छात्र-छात्रा ही होंगे. इच्छुक प्रतिभागी महाविद्यालय के खेल विभाग में आवेदन जमा करेंगे. बैठक में आगामी वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव 2025 के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस महोत्सव के आयोजन से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रशिक्षण, कुशल नेतृत्व, खेल सुविधाओं को सुदृढ़ करने तथा ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के प्रस्ताव पारित किये गये. प्रधानाचार्य सह- परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि आगामी होने वाले खेल महोत्सव से छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों में रुझान बढ़ने के साथ साथ व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को गति मिलती है. परिषद का उद्देश्य प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो महर्षि विश्वामित्र क्रीड़ा महोत्सव 2025 प्रस्तावित है वे सभी खेल निशुल्क होंगे. जिसमें प्रतिभागी खिलाड़ियों के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा. परिषद की बैठक में डॉ अवनीश कुमार पाण्डेय क्रीड़ा सचिव, डॉ भरत कुमार, डॉ सुचित कुमार यादव, डॉ योगर्षि राजपूत, डॉ रासबिहारी शर्मा, डॉ नवीन शंकर पाठक, डॉ प्रिय रंजन, डॉ अर्चना मिश्रा, डॉ प्रीति मौर्या, डॉ अरविंद कुमार सिंह, शिवम भारद्वाज उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

