बक्सर
. मिडिएशन फॉर द नेशन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के चेंबर में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें न्यायिक पदाधिकारियों के अलावे पैनल अधिवक्ता उपस्थित थे. इस अवसर पर जिला जज ने कार्यक्रम संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लिया.उन्होंने कहा कि विगत 1 जुलाई से उक्त कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जो आगामी 30 सितंबर को समाप्त होगा जिसके तहत आशा योजना, ट्रांसजेंडर के लिए सितारा योजना आदि को प्रमुखता के साथ धरातल पर लाने के लिए सभी को अपना योगदान सही ढंग से देना होगा. वही न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नेहा दयाल ने आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोकअदालत में अधिक से अधिक सुलहनीय मामलों को समझौते के आधार पर निष्पादित करने के लिए पैनल अधिवक्ताओं से अपील किया. इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार प्रथम, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश देवराज, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देवेश कुमार के अलावे पैनल अधिवक्ता एवं एग्जीक्यूटिव ऑफिसर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

