12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेडक्राॅस के दोबारा प्रदेश कोषाध्यक्ष चुने जाने पर दिनेश को किया गया सम्मानित

सामाजिक कार्यकर्ता व नगर के मुनीम चौक निवासी दिनेश जायसवाल को रेडक्रॉस सोसाइटी के बिहार प्रदेश इकाई का कोषाध्यक्ष निर्वाचित होने पर जिले में खुशी का माहौल कायम हो गया है.

बक्सर. सामाजिक कार्यकर्ता व नगर के मुनीम चौक निवासी दिनेश जायसवाल को रेडक्रॉस सोसाइटी के बिहार प्रदेश इकाई का कोषाध्यक्ष निर्वाचित होने पर जिले में खुशी का माहौल कायम हो गया है. पहवा बेंच द्वारा शुक्रवार को आयोजित एक सादे समारोह में अध्यक्ष राजर्षि राय ने उन्हें अंग वस्त्र व पुष्पमाला से सम्मानित किया. जाहिर है कि पहवा बेंच के सदस्य दिनेश कुमार जायसवाल को रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष पद की दोबारा जिम्मेवारी मिली है. अन्य सदस्य ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमलोगों के शार्गिद बिहार प्रदेश में अपना परचम लहरा रहा है. इस क्रम में चौसा प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजा रमण पांडेय को भी उनके जन्मदिन पर अंग वस्त्र व पुष्प देकर देकर उनकी लंबी आयु व सुखी जीवन की कामना की गई. कार्यक्रम में बेंच के सदस्य व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, धन्नू लाल प्रेमातुर, इं राम प्रसन्न द्विवेदी, शशांक शेखर, जन सुराज शाहाबाद के युवा प्रभारी बजरंगी मिश्र, रामजतन सिंह यादव, सुधीर चौबे, श्रीकृष्ण चौबे, धनजी पांडेय, शिवाकांत मिश्र, भृगु नाथ तिवारी, श्रवण तिवारी, अमरनाथ ओझा, गुप्तेश्वर चौबे, जगदीश मिश्र, राजा पाहवा, संजय त्रिपाठी, वीरेंद्र पांडेय व प्रभु नारायण मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel