बक्सर .
वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्री देवकी नंदन ठाकुर जी मंगलवार की शाम रामरेखाघाट पर होने वाले गंगा महा आरती में शामिल होंगे. श्री गंगा आरती सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में विशेष आरती का आयोजन पुराना विवाह मंडप में किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए ट्रस्ट के मुख्य पुजारी अमरनाथ पांडेय उर्फ लाला बाबा ने बताया कि वैसे तो वहां नियमित रूप से संध्या गंगा आरती का आयोजन किया जाता है, परंतु चैत्र मास की शुक्लपक्ष की कामदा एकादशी को विशेष आरती की योजना बनाई गई है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्री ठाकुर जी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि आरती कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस मौके पर अन्य संत महंत व विशिष्ट जन मौजूद रहेंगे. घाट के पास साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. जबकि विवाह मंडप को सजाने-संवारने का का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है. कल आइटीआइ मैदान से कलश के साथ निकलेगी शोभायात्राशहर के चरित्रवन स्थित आईटीआई मैदान में बुधवार से प्रस्तावित सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन समिति की बैठक सोमवार को हुई. जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों की रणनीति बनाई गई. बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम के संयोजक विजय मिश्र व संचालन भाजपा महामंत्री लक्ष्मण शर्मा ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन उपस्थित थे. कथा कार्यक्रम के संबंध में संयोजक मिश्र ने कहा कि 9 अप्रैल की सुबह 8 बजे आईटीआई फील्ड से कलश यात्रा निकाली जाएगी. जबकि 15 अप्रैल तक पूज्य देवकी नंदन ठाकुर जी कथा सुनायेंगे. धन्यवाद ज्ञापन भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने किया. मौके पर कल्लू राय, विनोद राय, राणाप्रताप सिंह, धन्नजय राय, जितेंद्र दुबे, मनोज पाण्डेय, अविनाश पाण्डेय, उपेन्द्र पाण्डेय, नवीन राय, विनोद उपाध्याय, प्रमोद मिश्र, श्रीकांत तिवारी व दीपक सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है