7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: विभागीय प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन

प्रखंड के सोनवर्षा स्थित शिव कुमारी कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में विभागीय प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन किया गया.

नावानगर

. प्रखंड के सोनवर्षा स्थित शिव कुमारी कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में विभागीय प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्धघाटन बक्सर नगर के चिकित्सक डॉक्टर हनुमान प्रसाद अग्रवाल (भोजपुरी विभाग के संयोजक), विद्यालय के अध्यक्ष चौधरी सुदामा सिंह, सचिव अजय कुमार गुप्ता, काशीनाथ पांडे, प्रोफेसर सोमनाथ गुप्ता एवं भोजपुर विभाग के विभाग निरीक्षक वीरेंद्र कुमार एवं प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र राय के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया.इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा आगत सभी अतिथियों का स्वागत,परिचय के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.सर्वप्रथम विभाग निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, विभाग संयोजक डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल के द्वारा बैठक के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. उन्होंने कहा कि सत्र के प्रारंभ में पूरे सत्र के कार्य योजनाओं को लेकर विभाग के सभी प्रधानाचार्य की बैठक संपन्न होती है.उन्होंने आगे कहा कि विगत सत्र के कार्यवाही के सिंहावलोकन करते हुए नए सत्र 2025-26 के प्रांतीय और विभागीय कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई.उन्होंने कहा कि विद्यालय विकास के लिए जो भी सुलभ संसाधन है समाज के सहयोग,व्यक्ति विशेष का सहयोग लेकर हमें विद्यालय को नई गति देनी होगी.ताकि अपना विद्यालय भी समाज का एक चेतना का केंद्र बन सके और अपना विद्यालय समाज का सर्वोत्कृष्ट विद्यालय बन सके. विभाग संयोजक डॉ हनुमान प्रसाद ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित यह विद्यालय नित्य नई ऊंचाइयों पर जा रहा है इसके लिए साधुवाद.अंत में विद्यालय के सचिव अजय कुमार गुप्ता के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel