राजपुर. प्रखंड के अकबरपुर पंचायत के त्रिकालपुर प्राथमिक विद्यालय में कुव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने सुधार के लिए आवाज उठाया है. जिसको लेकर गांव के ग्रामीण बबन चौहान, परमा चौहान, राजेश राजभर ने बीडीओ सिद्धार्थ कुमार से मुलाकात कर विद्यालय में हो रही गड़बड़ी के बारे में बिंदुवार मौखिक जानकारी दिया. इन लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से विद्यालय के टूटे हुए फर्श का मरम्मत नहीं किया गया है. स्कूल में लगे चापाकल के पानी की गुणवत्ता पूरी तरह से खराब हो गई है. चापाकल के बगल में ही शौचालय की टंकी है. इसके वजह से पानी की गुणवत्ता में खराबी आई है. इस पानी से मध्यान भोजन भी बनता है. जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसके अलावा विद्यालय में प्रतिदिन जो मध्यान भोजन बनता है. वह मेनू के अनुसार नहीं बनता है. विद्यालय के कई ऐसे शिक्षक हैं जो समय पर नहीं आते हैं. कुछ लोग आते हैं तो समय से पहले ही चले जाते हैं. सरकार का फरमान है कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए विद्यालय का संचालन एवं मध्यान भोजन ठीक होना चाहिए. बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पास भी आवेदन दिया गया है. विगत माह राजपुर पहुंचे जिलाधिकारी को भी आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया गया था. जिस पर तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृषिकेश कुमार सिंह ने विद्यालय का जांच कर उसमें कई आवश्यक सुधार भी किया था. जिसमें विद्यालय का रंग रोगन तो कर दिया गया. लेकिन कई ऐसी मूलभूत सुविधाएं हैं. जिसमें सुधार नहीं होने से बच्चे स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं.
ग्रामीणों की शिकायत सुनी गई है. जिस पर इस विद्यालय से संबंधित समस्याओं को लेकर इसकी जांच की जाएगी .जो भी दोषी पाए जाएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. – सिद्धार्थ कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी राजपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

