12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: 136 बूथों पर 1,15,983 वोटर आज करेंगे उपमुख्य पार्षद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

नगरपालिका उप निर्वाचन के तहत शनिवार को बक्सर नगर परिषद के दो पदों के लिए मतदान कराए जाएंगे. सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं

बक्सर .

नगरपालिका उप निर्वाचन के तहत शनिवार को बक्सर नगर परिषद के दो पदों के लिए मतदान कराए जाएंगे. सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बाजार समिति परिसर से शुक्रवार को मतदान दल कर्मियों व पी0सी0सी0पी0 दल को रवाना किया गया. इससे पहले उन्हें मतदान सामग्री व ईवीएम मुहैया कराई गई और सुरक्षा बल के साथ मतदान केन्द्रों पर उन्हें भेजा गया.

बक्सर नगर परिषद के उप मुख्य पर्षद एवं वार्ड संख्या-20 के वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं. जिसमें उप मुख्य पार्षद पद के कुल छह एवं वार्ड पार्षद पद के लिए तीन उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उप मुख्य पार्षद पद के मतदान हेतु नगर परिषद क्षेत्र के सभी 42 वार्डों के कुल 1,15,983 मतदाता मतदान करेंगे.इसके लिए 64 भवनों में कुल 136 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. वही वार्ड पार्षद पद के चुनाव हेतु 2,759 मतदाताओं के लिए कुल 03 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी अवनिनाश कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान में गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. ऐसे में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. ई-वोटिंग के माध्यम से ऑन लाइन मतदान की व्यवस्थाराज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस चुनाव में मतदान के लिए पहली बार ई-वोटिंग की व्यवस्था की गई है. इसके लिए 13,147 वोटरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. ई-वोटिंग एप पर निबंधित वोटर घर बैठे ऑन लाइन मतदान करेंगे. ई-वोटिंग की अवधि पूर्वाह्न 7.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक निर्धारित है. मतदान केन्द्रों पर ईवीएम से होने वाले मतदान के लिए सुबह 7.00 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक समय तय किया गया है.

संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथसुरक्षा की दृष्टि से नगर परिषद क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों को दो कैटेगरी में बांटा गया है. जिसमें 53 बूथों को संवेदनशील और ज्यादा गड़बड़ी की संभावाना वाले 83 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील हैं. इसके अलावा चलंत मतदान केन्द्र की संख्या एक है. सभी पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं. इस संबंध में पुलिस कप्तान ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे. इसके लिए बीएमपी के 240 जवानों के अलावा डीएसपी रैंक के पदाधिकारी बाहर से आए हैं. इसके अलावा जिला बल के जवानों को भी मुस्तैद रहेंगे. उन्होंने बताया कि चुनाव को शांति के साथ स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं. बूथ पर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डीएम ने पढ़ाया दायित्व का पाठनगरपालिका उप निर्वाचन के मद्देनजर मतदान कार्य को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु बाजार समिति परिसर में ब्रीफिंग किया गया. जिसमें प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी द्वारा प्रतिनियुक्त पी0सी0सी0पी0, जोनल दंडाधिकारियों, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को उनके दायित्व का पाठ पढ़ाया गया. उन्होंने बताया कि कुल 42 वार्डों के सभी 136 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जाएगा. इसके लिए 48 पीसीसी, 42 सेक्टर दंडाधिकारी, 04 जोनल दंडाधिकारी व 02 सुपर जोनल दंडाधिकारी तथा 01 वरीय दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं.

पिंक मतदान केन्द्र पर तैनात रहेंगी महिला कर्मीचुनाव को खास बनाने के लिए एक पिंक मतदान केन्द्र व एक आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है. दोनों मतदान केन्द्र शहर के एमपी हाई स्कूल में बने हैं. पिंक मतदान केन्द्र पर सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी. मतदान केन्द्रों पर पेयजल समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, ताकि मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.

बाजार समिति में होगी मतगणनाबाजार समिति परिसर स्थित गोदाम में वज्र गृह बनाया गया है. जहां मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित रखा जाएगा. मतगणना 30 जून को प्रातः 07:00 बजे से बाजार समिति परिसर स्थित गोदाम में शुरू की जाएगी. मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, ताकि मतों की गिनती ससमय प्रारंभ कराई जा सके.

जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष पर कर सकते हैं शिकायतमतदान को शांति के साथ संपन्न कराने हेतु समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय हो गया है. जहां से मतदान केन्द्रों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और सूचना का आदान-प्रदान किया जाएगा. किसी तरह की परेशानी अथवा बूथों पर गड़बड़ी की संभावना को लेकर नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06183-223333 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel