बक्सर
. दानापुर मंडल के स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर से सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक अधेड़ का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान संजय राम के रूप में हुई. वह जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एकौना गांव निवासी तुलसी राम का 38 वर्षीय पुत्र था. जो स्टेशन परिसर में मोची का कार्य करता था. लावारिश हालत में शव पड़े होने की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहां पूछताछ के बाद पुलिस ने शव की पहचान करायी.सके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसकी पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन स्थित रिले रूम के नजदीक शव की जानकारी मिली. पूछताछ में पता चला कि वह रोजी-रोटी के लिए स्टेशन परिसर में मोची का धंधा करता था. मृतक की पहचान के बाद पुलिस द्वारा इस घटना से उसके परिजनों को अवगत कराया गया. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी पहुंच गए. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस की माने तो प्रथम द्रष्टया भीषण गर्मी व लू से मौत की संभावना है. हालांकि सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मिलेगी. इस मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है