सिमरी
. रमजान की पाक महीना का अंतिम सप्ताह चल रहा हैं. इसी संदर्भ में प्रखंड अंतर्गत काजीपुर गांव के केजीएन कॉम्पलेक्स के पास शनिवार को दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन इश्क-ए-मोहम्मदिया कमेटी की रोजेदार समेत क्षेत्र के सैकड़ों अकीदतमंद व अन्य समुदाय के लोग एकसाथ जुटे. इससे इफ्तार पार्टी काफी गुलजार रहा. इस दौरान विभिन्न प्रकार के बने लजीज व्यंजनों का लुत्फ देर शाम तक लोगों ने उठाया. सामाजिक समरसता बनाये रखने को लेकर इस तरह के इफ्तार पार्टी का लोगों ने जमकर सराहना करते दिखे. इस दौरान रोजेदारों ने कहा कि अल्लाह ने हमें जो ताकत दी है, उसका इस्तेमाल अच्छे कर्मों में करना चाहिए, ताकि समाज की भलाई हो सके. उन्होंने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि वे एक-दूसरे की मदद करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं. इस कार्यक्रम का आयोजन रमजान के महीने में किया गया था, जिसमें इफ्तार का सेवन करने से पहले सभी ने मिलकर एक-दूसरे से गले मिलकर भाईचारे का संदेश दिया. आयोजकों ने इस आयोजन को एकता और सामूहिकता का प्रतीक बताया. इफ्तार पार्टी में उपस्थित लोगों ने समाज में शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया और इस तरह के आयोजनों को और बढ़ावा देने की बात की. गौरतलब हैं कि दावत-ए-इफ्तार के आयोजन से रोजेदारों के साथ साथ अन्य ग्रामीण सुबह से ही काफी खुश दिख रहे थें और सभी लोग मिलकर काफी उत्सुकता के साथ कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए थे. शाम होते ही समय से पहले ही इफ्तार स्थल के पास पहुंच गए . कमेटी के सदस्यों ने सभी का अच्छे से स्वागत किया फिर नमाज-ए-मगरीब के वक्त जैसे ही मस्जिद में आजान की पुकार हुई, लोग इफ्तार खोलना शुरू कर दिए. इस दौरान जामा मस्जिद के इमाम हाफिज फरीद आलम ने कहा कि रोजेदारों की दुआएं कबूल होती हैं. शाम के वक्त रोजेदार अपने दस्तखान पर इफ्तार तो रखता है, पर अल्लाह के हूक्म के बिना वह इफ्तार नहीं करता. वहीं, समाजसेवी एवं महान शिक्षाविद काजी उजैर आलम ने कहा कि समाज में आपसी सौहार्द व भाईचारा कायम रखने के लिए गांव के युवाओं काफी बेहतर तरीके से इफ्तार पार्टी किया था. ग्रामीणों के सहयोग से उनके द्वारा यह आयोजन हर साल किया जाता है. इफ्तार पार्टी का सफल आयोजन कराने में गांव के युवाओं, नौजवानों एवं बुजुर्गों की भूमिका सराहनीय रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

