19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News : मानव जीवन में दुर्लभ हैं संतों के दर्शन व भगवान की कथा : देवकी नंदन ठाकुर

आइटीआइ मैदान में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन शुक्रवार को पूज्य श्री देवकी नंदन ठाकुर जी ने कहा कि मानव जीवन में संतों का दर्शन और भगवान की कथा का श्रवण सबसे दुर्लभ और महान कृपा है

बक्सर

. आइटीआइ मैदान में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन शुक्रवार को पूज्य श्री देवकी नंदन ठाकुर जी ने कहा कि मानव जीवन में संतों का दर्शन और भगवान की कथा का श्रवण सबसे दुर्लभ और महान कृपा है. यह केवल भाग्यशाली लोगों को ही प्राप्त होता है. संसार में धन, पद और प्रतिष्ठा होना कोई विशेष बात नहीं है, क्योंकि ये सब नश्वर हैं.

महत्वपूर्ण है तो धर्म के मार्ग पर चलना, अपने कर्तव्यों का पालन करना और जीवन को आध्यात्मिक दिशा में मोड़ना. कथा को विस्तार देते हुए महाराज श्री ने कहा कि समस्त वेद-वेदांगों के ज्ञाता रावण जैसे विद्वान व भगवान शिव के भक्त का पतन इसलिए हुआ कि उसने धर्म का पालन नहीं किया. ज्ञान, शक्ति और सामर्थ्य होने के बावजूद, जब जीवन में धर्म का अभाव होता है तो विनाश निश्चित है. इससे हमें यह सीख लेनी चाहिए कि केवल बुद्धिमत्ता या शिक्षा से कुछ नहीं होता, जब तक उसका उपयोग सही दिशा में न किया जाए. संस्कार व समाज को जोड़ती है शिक्षा आज का मानव अपने माता-पिता का आदर नहीं करता. जब बच्चे पढ़-लिख जाते हैं, आत्मनिर्भर बनते हैं, तब वे अपने जीवनदाताओं का ही तिरस्कार करने लगते हैं. ऐसी शिक्षा का क्या लाभ, जो हमें अपने मां-बाप का सम्मान करना न सिखाए. यह शिक्षा नहीं केवल सूचनाओं का भंडार है. सच्ची शिक्षा वही है जो संस्कार दे, चरित्र निर्माण करे और परिवार, संस्कृति व समाज से जोड़ कर रखे. माता-पिता की सेवा जीवन की सच्ची उपलब्धि : संसार का सबसे बड़ा धन कोई भौतिक वस्तु नहीं, बल्कि मां-बाप का आशीर्वाद है. उनके स्नेह और आशीर्वाद में वह शक्ति है जो जीवन की सबसे कठिन राहों को भी आसान बना सकता है. माता-पिता का सम्मान और सेवा करना ही जीवन की सच्ची उपलब्धि है. जो लोग भारत की संस्कृति, भाषा और परंपरा को नहीं मानते, उनके विचारों की हमें आवश्यकता नहीं है. कार्यक्रम में विजय मिश्र, कल्लू राय, सौरभ तिवारी, विक्की राय, सुमित राय, श्याम राय, रोहित मिश्र, दीपक सिंह, दीपक यादव, निशु राय, विकास राय, आशु राय, अमित पाठक, अविनाश पाण्डेय, नवीन राय व अक्षय ओझा आदि लोग उपस्थित थे. भागवत कथा में आज शामिल होंगे मनोज तिवारी . आइटीआइ परिसर में चले रहे सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा के चौथे दिन शनिवार को अभिनेता से राजनेता बने संसद मनोज तिवारी संध्या आरती में शामिल होंगे. यह जानकारी आयोजन समिति की ओर से दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel