ओवरब्रिज के बावजूद टुडीगंज स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करने का खतरनाक चलन जारी

रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लाखों रुपये खर्च कर ओवरब्रिज का निर्माण कराती है, ताकि लोग सुरक्षित रूप से एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जा सकें.
डुमरांव. रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लाखों रुपये खर्च कर ओवरब्रिज का निर्माण कराती है, ताकि लोग सुरक्षित रूप से एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जा सकें. टुडिगंज रेलवे स्टेशन पर एक भयावह और चिंताजनक तस्वीर सामने आ रही है. यहां ओवरब्रिज बन जाने के बावजूद लोग अब भी जान हथेली पर रखकर सीधे रेलवे पटरियों को पार कर रहे है. और इससे भी खतरनाक यह है कि कई यात्री खड़ी मालगाड़ी के नीचे से रेंगकर, तो कुछ उसके ऊपर चढ़कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने का जोखिम उठा रहे हैं. ओवरब्रिज बना शोपीस, आदतें जस की तस : टुडिगंज स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए आधुनिक ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है, लेकिन लोगों की मानसिकता में बदलाव नहीं आया. रोजाना सैकड़ों लोग पटरियों को पार करते नजर आते हैं, मानो यह कोई सामान्य बात हो. स्टेशन पर जब मालगाड़ी खड़ी होती है, तब लोग बोगियों के नीचे से गुजरना शुरू कर देते है. इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि कुछ लोग खुली बोगियों के ऊपर चढ़कर प्लेटफॉर्म बदलते है. यह एक ऐसा खेल है, जो कभी भी मौत में बदल सकता है. मालगाड़ी की खड़ी स्थिति में भी खतरा कम नहीं : रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मालगाड़ियों को खड़ा देखकर यह मान लेना कि वे स्थिर रहेंगी, एक बहुत बड़ी भूल है. ट्रेन को कभी भी आगे बढ़ाने का सिग्नल मिल सकता है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति बोगी के नीचे से या ऊपर से गुजर रहा हो, तो उसकी जान पर सीधा खतरा मंडराता है. एक क्षण की चूक किसी की जिंदगी छीन सकती है. जब ट्रेन चलना शुरू करती है तो उसकी गति धीमी होती है, लेकिन बोगी के पहियों की ताकत और वजन इतना होता है कि नीचे या बगल में खड़ा व्यक्ति पलभर में कुचला जा सकता है. एक हादसा, और सबकुछ खत्म : देश के कई हिस्सों में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लोगों की जान चली गयी. खड़ी ट्रेन के नीचे से निकलते वक्त ट्रेन के चलने से कई यात्रियों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद आमजन के व्यवहार में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










