सिमरी. अंचलाधिकारी भगवतीशंकर पांडेय ने मंगलवार को बीस के घाट व हनुमान घाट का निरीक्षण किया. छठ महापर्व को लेकर अंचल प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कार्यरत है. निरीक्षण के दौरान सीओ ने घाटों की साफ-सफाई और रास्तों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पूजा स्थल और रास्तों की उचित साफ-सफाई व रोशनी सुनिश्चित की जाये, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. सीओ ने खतरनाक घाटों पर छठ पूजा न करने की अपील की और बताया कि ऐसे घाटों को चिन्हित कर पूरी तरह पाबंदी लगायी जायेगी. विशेषकर गंगा के कटाव वाले घाटों को लेकर गंभीरता बरती जा रही है. बीस के घाट के पास कटाव होने के कारण वहां व्रत न करने की विशेष अपील की गयी है. इस दौरान घाटों पर समुचित गोताखोरों की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई. छठ पूजा समिति और जनप्रतिनिधियों को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिये गये. सीओ ने साफ कहा कि छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी और सभी को सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने में सहयोग करना होगा. प्रशासन पूरी तरह सतर्क है ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके.
सदर एसडीओ ने छठ घाट पर बैरिकेडिंग का दिया निर्देश
बक्सर. मंगलवार को सदर एसडीओ अविनाश कुमार ने गंगा स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस मौके पर नप के इओ मनीष कुमार भी उपस्थित रहे. निरीक्षण के दौरान छठ घाटों पर व्रतियों के स्नान के समय सुरक्षा के लिए किये जाने वाले प्रबंध पर विशेष ध्यान दिया गया. दो दिवसीय पर्व छठ के समय गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग का निर्देश दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि छठ घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इस अवसर पर प्रकाश का समुचित प्रबंध, गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति इत्यादि से संबंधित निर्देश भी दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

