Crime News: बिहार के बक्सर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. चौंकाने वाली बात यह है कि, पति ने खुद ही हत्या की जानकारी पुलिस को दी. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. यह पूरा मामला जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव का है. वहीं, इस घटना के पीछे अवैध संबंध की बात कही जा रही है. इधर, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी को उसके प्रेमी संग पकड़ा
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, लाखनडिहरा गांव निवासी सुनील साह जब अपने घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के संग देख लिया. जानकारी के मुताबिक, गांव के ही एक युवक मैना पासवान संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. बस फिर क्या था, दोनों के बीच जोरदार बहस हुई. यह बहस इतनी आगे बढ़ गई कि, पति का पारा चढ़ गया और वह बौखला गया. देखते ही देखते उसने बटखारे से पत्नी पर हमला कर दिया. जिससे पत्नी की मौत हो गई.
मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस दौरान चौंकाने वाली बात यह थी कि, पति ने खुद ही हत्या की जानकारी पुलिस को दी. इस मारपीट की घटना में पत्नी के प्रेमी मैना पासवान को भी चोटें आई. लेकिन, किसी तरह वह मौके से भाग निकला. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष शंभू भगत के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना स्थल से ही पति को गिरफ्तार कर लिया और पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Also Read: Viral Video: बिहार में ट्रक ड्राइवर को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ते अफसर, वीडियो हो रहा खूब वायरल